फतेहपुर जिले के जीटी रोड़ तेलियानी ब्लॉक के सामने बांट और माप कार्यालय में आज बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के लाईसेंस धारियों ने बाट तथा माप अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुवे प्रदर्शन किया और विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुवे ऑनलाइन का विरोध किया। मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया ऑनलाइन कोई भी व्यापारी ओटीपी देने के लिए