माकड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुसापाल निवासी प्रार्थी बंसीलाल मंडावी ने फरसगांव थाने में आकर अपनी पत्नी चमरीन मंडावी उम्र 34 वर्ष के गुम होने का लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया है। गुम हुई महिला रांधना बाजार जाऊंगी कहकर अपने सामान से भरा पेटी और मोबाइल को बगल घर में छोड़कर किसी को कुछ बताए बिना कही चली गई।फरसगांव थाना पुलिस गुम इंसान कायम कर खोजबीन कर रही है ।