नेता कालोनी मे गणेश पंडाल के पास मांस के टुकड़े फेंके जाने के मामले मे अधारताल पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार दोपहर 3 बजे जेल भेज दिया।वही दो आरोपीयो की तलाश की जा रही है। गुरुवार को बीती रात बाल गणेश समिति के द्वारा दो युवक अहफाज और सरफराज मांस के टुकड़े फेंककर भाग रहे थे।समिति ने एक को पकड़कर थाने ले आये।आरोपी ने मांस के टुकड़े दुकान मालिक मो फैजान से लिए थे।