विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को 2 बजे सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने प्रवासी मजदूरों, मानव तस्करी और रोजगार की गंभीर समस्या को लेकर सरकार से सवाल किया है। विधायक ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यह बात सही है कि जिले में रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने से महिलायें एवं किशोर किशोरी बड़ी संख्या में पलायन करने को विवश हैं।