लठियाणी के समीप करीब तीन फीट ऊपर उठे राष्ट्रीय राजमार्ग का वीडिय़ों अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शुक्रवार मार्ग से गुजर रहे एक इन्ल्यूएंसर ने उठी हुई सडक़ की वीडिय़ों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें इन्ल्यूएंसर ने इसे कलयुग की आंधी बताया है। उधर एनएच अथॉरिटी ऊना के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही मार्ग को दुरुस्त किया जायेगा।