इटारसी के सुख्तावस के ग्राम बढ चापड़ा में तवा नदी किनारे शुक्रवार को एक बाघ का शव मिला है। बाघ का एक पैर कटे होने से आशंका है कि उसका शिकार हुआ है, घटना वन विकास निगम की जमीन से लगी नदी में एसटीआर की गश्ती टीम को घटना की जानकारी लगी। टीम ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया शाम 4 बजे बताया कि बाघ के एक पैर कटा है