थाना कोतवाली परिसर में रविवार शाम ५ बजे नगर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने की। इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, यातायात प्रभारी नागेंद्र सिंह ठाकुर समेत जनप्रतिनिधि रुद्रेश्वर ईडोले और चिंतामन महाजन शामिल हुए।