थाना मैंहर के एक गाव से उक्त युवक नाबालिक को अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी के विरुद्ध मैंहर पुलिस मामला कायम कर तलाश में जुटी हुई थी।जिस मामले के आरोपी को मैंहर पुलिस ने साइबर सेल की मदद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।