खग्रास चंद्रग्रहण पर विशेष दर्शन व्यवस्था* पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में आज खग्रास चंद्रग्रहण के रात्रि दर्शन में तिलकायत श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा के निर्देशानुसार स्थानीय वैष्णव जन के लिये अलग से प्रीतम पोली गेट से सीधे धोली पटिया से कमल चौक होते हुए सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।