गढ़वा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ स्थित सनपुरवा मुहल्ला मेंJAP जवान की बिजली करंट की चपेट में आने सेमौत हो गई। बुधवार को गढ़वा पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि जैप -09 के आरक्षी 748 सुनील कुमार चौधरी का करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु हो गई है। उनकी प्रतिनियुक्ति कोडरमा जिला में बी कंपनी में थी। यह अवकाश में अपने गृह निवास गढ़वा आए हुए थे। उक्त सूचना मिल