गोड्डा सरौनी में करंट से दो भैंसों की जीवन लीला समाप्त – किसान मदन यादव पर टूटा दो लाख का बोझ गांव की मिट्टी, किसान की मेहनत और उसके पशु यही उसका संसार होता है। भैंसें केवल पशु नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा होती हैं। दूध बेचकर इन्हीं से घर का चूल्हा जलता है, बच्चों की पढ़ाई चलती है और जीवन की गाड़ी आगे बढ़ती है। लेकिन सोचिए, जब यही सहारा अचानक छिन जाए, तो ए