अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरयाई हार में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलाताल निवासी मंगल (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।जो पिछले तीन दिनों से लापता था। शव मिलने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मौके पर पहुंची।मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है।अपर एसपी ने उचित करवाई का आश्वासन दिया है।