सूरतगढ़ के सिटी पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने अपना मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के संबंध में परिवाद दिया है। पुलिस से मंगलवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि भगवानसर गांव निवासी जगदीश कुमार ने बताया है कि सरकारी अस्पताल के पास उसने अपना मोटरसाइकिल खड़ा किया था। जिसे कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।