रायगढ़: कोतवाली क्षेत्र में सल्यूशन नशे की लत ने एक बार फिर खतरनाक रूप ले लिया। सब्जी मंडी में एक नशेड़ी कबाड़ी बीनने वाले ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामूली विवाद के बाद नशे में धुत आरोपी ने पीड़ितों पर कई वार किए, जिससे उनके हाथों पर चार-पांच गहरे घाव लगे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक है।