शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक स्पेल पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग में नगरोटा सूरियां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग कार्यालय नगरोटा सूरिया में पहुंचकर एसडीओ से मुलाकात की तथा पानी की समस्या के बारे में बताया।ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।