सारोला कलां थाना क्षेत्र के भतवासी गाँव में आज गुरुवार को शाम 4:00 के लगभग नदी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। सारोला थाना ASI प्रेमचंद ने बताया कि मृतक के बेटे देवकरण मेंरोठा ने दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिताजी का जोड़ी लाल पुत्र श्री कृष्णा उम्र 76 वर्ष बुधवार को घर से भैंसों को चराने के लिए गए थे जो वापस नहीं लौटे। वृद्ध का शव उजाड़ नदी में मिला ।