बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कटिया, थाना बिशुनपुर, जिला गुमला में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अली उरांव रूप में हुई है।मृतक अली उरांव अपने जानवरों को चराने के लिए जंगल की ओर गया था। उसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा और बारिश के बीच जोरदार बिजली कड़की और वज्रपात हो गया।