बकेवर, भरथना और चकरनगर थाना क्षेत्रों में सोमवार दोपहर 1 बजे को परिवहन विभाग के पीटीओ विवेक सिंह और खनन अधिकारी प्रदीप राज के संयुक्त नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। बकेवर थाना क्षेत्र में ओवरलोड मोरम से भरे एक डंपर और केला से लदी तीन डीसीएम कैंटर पकड़ी गईं। वहीं भरथना में तीन अवैध रूप से संचालित स्कूलों में चल रही ओमनी वैन को जब्त किया गया।