रविवार को शाम सात बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना कैमरी में एक महिला ने तहरीर देकर अपनी 18 वर्षिय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवती की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 25 अगस्त की रात अपने कमरे से गायब हो गई थी। शिकायत के अनुसार, युवती को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।