दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना देहलीगेट इलाके की चरख वालन से सामने आई है। जहां चाऊमीन और मोमोज बेचने वाले दुकानदार ने दबंगों पर मारपीट करते हुए घायल करने का आरोप लगाया है।घायल युवक का आरोप है कि उसके सामान के पैसे नहीं दिए ₹2000 उधारी कर ली।पैसे मांगने पर दबंगों ने मारपीट की जिसकी शिकायत उसके द्वारा इलाका पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की गई है।