चित्रा चौहान पुत्री लाखन सिंह निवासी हरचंदपुर ने थाने में शिकायत की है। बताया था कि दिनांक 29 अगस्त को वह अपनी कोचिंग के बाद बिधूना चौराहे से साइकिल से अपने गांव हरचंदपुर जा रही थी। रास्ते में साइकिल की चैन उतर जाने पर साइकिल की चेन चढ़ाने लगी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर आए और साइकिल में आगे लगी टोकरी में रखी बेग से मोबाइल फोन.......