बबुरी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में सोमवार सुबह खेत पर धान की फसल देखने गए एक किसान बाढ़ के तेज पानी के बहाव में बह गया है। केवटी गांव निवासी सोहन यादव 65 वर्ष रोजाना की तरह अपने खेत पर फसल देखने गए थे। इस दौरान अचानक बाढ़ का पानी तेज बहाव के रूप में आया, जिसमें सोहन यादव बह गए। सूचना के बाद शाम को पहुंची गोताखोरों की टीम पुलिस के साथ रेस्क्यू में जुट गई।