डीएम अनुपम शुक्ला ने शुक्रवार अपराह्न 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज का निरीक्षण किया।जहां स्टॉक रजिस्टर में अंकित विवरण से संबंधित जानकारी न दे पाने पर फार्मासिस्ट का वेतन रोक दिया।इस दौरान संबंधित कर्मियों के कान खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने एएनएम,सीएचओ,आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।