महम में बारिश के कारण जल भराव के चलते बारिश का पानी प्रशासन द्वारा नहीं निकालने का ग्रामीणों ने अजब तरीके से विरोध किया इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा जल भराव के लिए लगाए गए मोटर पंप की फूल मालाओं अगरबत्ती से पूजा अर्चना की व प्रशासन को सद्बुद्धि देने की मांग की, दरसल ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मोटर तो लगा दी लेकिन पानी नहीं निकाल रहे हैं।