मिली जानकारी के मुताबिक अमरोहा नगर के मौहल्ला दानिश मंदान के रहने वाले रामपाल पेशे से मजदूर है। बुधवार दोपहर वह अपने बड़े बेटे आकाश के आठ माह के बेटे विनायक का मुंडन संस्कार कराने के लिए तिगरी गंगा घाट आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी शशिवाला बेटे 25 वर्षीय ओंकार, 23 वर्षीय बंटी और 18 वर्षीय अनुज और आकाश की पत्नी राखी, बेटी सुधा के साथ छोटा हाथी वाहन आए थे।