सन्ना पुलिस ने कुछ दिन पुर्व हुए ठगी के एक मामले में फरार आराेपी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,सन्ना पुलिस ने बुधवार की शांम लगभग 5 बजे बताया की सन्ना निवासी संतकुमार यादव से चावल दिलाने के नाम पर दाे आराेपी के द्वारा 80 हजार रूपये की ठगी की गई थी जिसमें सन्ना पुलिस ने पुर्व में ही एक आराेपी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा मामले में फरार आराेपी अंशु