जिला कार्यालय सभागार में राजस्व एवं अन्य विभागीय बिंदुओं पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-राजस्व वसूली, लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा राजस्व न्यायालयों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-राजस्व संग्रहण में तेजी लाई जाए तथा पटवारियों की फील्ड में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।