सरवाड़: सरवाड़ तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण फतेहगढ़ से धानमा स्टेट हाईवे-7E पर पानी सड़क से ऊपर बहने लगा है। इस जलभराव के चलते राहगीरों के लिए आवागमन में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। तहसीलदार बंटी देवी राजपूत ने ग्रामीणों एवं आमजन से अपील की है कि वे इस मार्ग से अत्यधिक सावधानी बरतते हुए ही गुजरें अथवा वैकल्पिक सुरक्षित रास्तों का उपयो