पूर्व कर्मचारी नेता गोपालदास वर्मा ने शिमला में कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस शासित सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है।प्रदेश में सरकार बने ढाई साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिला।ना तो कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया गया ना ही डीए दिया गया। कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटीयां देकर सत्ता में आई है।