सिरोंज थाना परिसर में शुक्रवार शाम 7:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए चर्चा करना था। बैठक में अधिकारियों ने नगर के लोगों से राय ली और समस्याओं को सुना। लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने समय सीमा में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।