नांगलशेरपुर कस्बे सहित टोडाभीम क्षेत्र मे शारदीय नवरात्रे आरंभ हुए है। यहां राधाकृष्णन मंदिर पर सोमवार सु 8:00 बजे अभी मुहूर्त में नवरात्रा की घटस्थापना हुई है भृगु संहिता संहिता विशेषज्ञ पंडित सतीश शास्त्री ने बताया कि प्रथम दिवस माता की शैल पुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना का विधान है।मंदिर परिसर में विद्वान 11 पंडितों के द्वारा वेद पाठ किया जा रहा है।