पाकुड़िया ब्लाॅक सभागार में पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत शनिवार5 बजे कार्यशाल समाप्त हुई ,अंतिम दिन BPRO सह प्रशिक्षक त्रिदीप सील ने100 पंचायत प्रतिनिधियों को मुखिया सलोमी बेसरा के साथ मिलकर ग्रामसभा की भूमिका, पैसा अधिनियम व संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने पारदर्शी और जनहितकारी कार्य सुनिश्चित करने का संकल्प लिया ।