थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी महिला सोनी चौहान ने थाना पुलिस को शिकायत कर बताया कि बीती रात उनके पति और बेटे को रास्ते में सेंट्रल स्टेट कॉलोनी ज्ञानाया स्कूल के पास विक्की कालरा, अमित कालरा और अभिजीत रोशन और विवेक आ गए , और उनके पति को लक्की जात के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र की शिकायत को वापस लेने को कहा ऐसा न करने पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।