मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के नीमा पंचायत स्थित वार्ड संख्या3 में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और खेती-किसानी पर लगातार असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने sdo से नया ट्रांसफार्मर का लगाया गुहार।ग्रामीणों ने शुक्रवार को 6 बजे संध्या बताया कि अगर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं दी गईतो आंदोलन करेंगे।