नाथपा झाकड़ी के डेम से पानी छोड़ने पर निरथ में लुहरी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य बंद हुआ है। यहां पर भारी पानी आने के कारण परियोजना स्थल पर जाना मुश्किल हो गया है। जिस कारण पुरा परियोजना स्थल पानी में भर चुका है। आज शुक्रवार को भी 5 बजे के करीब पानी छोड़ने के कारण कार्य बंद हो गया।