शनिवार को गुप्त सूचना मिली की बेंता थाना क्षेत्र के दोनार सहारा इंडिया गली मे चन्दन दास हथियार लहरा रहा है। सूचना पाकर बेंता थाना के द्वारा तत्क्षण आवश्यक कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के मामले में 01 प्राथमिकी अभियुक्त चंदन दास, पिता स्व० राजु दास, सा० दोनार सहारा इडिया गलि , थाना बेता , जिला दरभंगा को गिरफतार किया गाय है।