ग्राम सकरवार मे आपसी विवाद पर फरियादी जगदीश बैगा पि.भैयालाल बैगा ग्राम सकरवार के साथ आरोपी अवधलाल कोल निवासी ग्राम सकरवार द्वारा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है जिस पर मामले की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अवधलाल कोल निवासी ग्राम सकरवार के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(2)BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।