सदर तहसील इलाके के लायन सफारी के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो दोस्त घायल इलाज जारी, रविवार सुबह करीब 10 बजे बकेवर इलाके के इंगुरी गांव के रहने वाले दो दोस्त जो कि यमुना तलहटी पर अपने बहन के घर जा रहा था दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टर की देखरेख में दोनों युवकों का इलाज जारी है।