मोहदा रेंज के चिल्लौर गांव का बताया जा रहा है जहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 12 फिट विशालकाय अजगर ने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया अजगर ने कुत्ते को पुरी तरह जकड़ कर मार डाला और निगलने की तेयारी कर रहा था यह नजारा देख राहगीर और ग्रामीण दंग रह गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना दी वहीं रेंजर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया।