बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र के रामनगर पंचायत में गुरुवार को अपराह्न करीब 5 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के नेतृत्व में वोट चोरी रोकने को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रहे हेरफेर और मताधिकार से वंचित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जन-जागरूकता पैदा करना है।