गनोड़ा के समीप मोयावासा ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव मोयावासा और चिंबोली गांव मे पिछले चार -पांच दिनों से बंदरो के आतंक और हमले से गांव में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है। सोमवार दोपहर 12:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द प्रशासन से बंदरों को पकड़ कर ले जाने की मांग की हे। बंदरो के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हे।