गभाना के गगन महाविद्यालय में गुरुवार को छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर देने वाला नजारा देखने को मिला। दरअसल सुबह 11 बजे से यहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 80 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। जब छात्र-छात्राओं के हाथों में नई-नई टैबलेट आईं, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।