आज दिनांक 11 अप्रेल 2025 की दोपहर 3 बजे खाचरौद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से मिली जानकारी पर खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया द्वारा टीम गठित कर ग्राम भुवासा के निवासी शेरसिंह राठौर पिता मनोहर सिंह राठौर के यहाँ यहाँ दबिश दी गई उक्त मकान से अवेध रूप से संग्रहण किये गए पुलिस ने 232 देशी शराब के क्वार्टर जब्त किये है।