अरियरी प्रखंड के सोहदी गांव में सोमवार शाम करीब 6 बजे एक लगभग 10 वर्षीय बच्चा भटककर पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा ठीक से बोल नहीं पा रहा है और न ही अपना सही नाम-पता बता पा रहा है। पूछताछ में वह कभी अपने घर का नाम कामासी बताता है तो कभी कारे गांव का जिक्र करता है। बच्चे ने अपना नाम मोहम्मद नेहा और पिता का नाम जसो मिस्त्री बताया है,