जोरदार आंधी व बारिश के कारण क्षेत्र के कई पेड़ उखाड़े सड़कों पर पेड़ गिरने से लगा जाम सतगावां प्रखंड में जोरदार आंधी व बारिश के कारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए हैं। । जिसमें खैरा, कटैया, गझहड़, ग्राम ढाव गया टू देवघर मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा ।सड़कों पर वाहनों के लंबी कतार लग गया। गिरे पेड़ को देखकर आसपास