दिल्ली कोलकाता हाईवे पर बने मद्य निषेध चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 190.08 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर यूपी के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना अंतर्गत तेजोपुर निवासी पारस नाथ यादव का पुत्र अजय यादव उर्फ विश्वजीत यादव के रूप में हुई,इसकी जानकारी उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने शुक्रवार की सुबह 10:30AM पर जानकारी दी।