पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार छोटी साड़ी थाना क्षेत्र के घनश्याम ने मोटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। भंवर माता रोड स्थित माली समाज की धर्मशाला में ट्यूबवेल से सिंगल फेस मोटर चोरी हुई।इसी रात भंवर माता मंदिर से मोटर केवल चोरी हो गई घनश्याम के पड़ोसी के कुए से भी दो मोटर चुराई गई। जिसमें पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार।