मीरगंज थाना क्षेत्र के सियाड़ी मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने गुरुवार कि देर शाम 7:40 में इसकी जानकारी दी।