सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशी मारवाड़ी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संपत्ति को भी भारी नुक़सान हुआ है. इस बीच हर किसी के मन में डर है. जहां एक तरफ़ सभी लोगों को वैज्ञानिक चेतना जागृत करने की ज़रूरत है, तो वहीं धर्म-कर्म पर भी ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है. हिमाचल प्रदेश में देवभूमि है।