मोहनिया प्रखंड के बरेज गांव में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के छठवें दिन गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि भगवान श्री कृष्ण की छठी मनाई गई इस दौरान दूर-दराज से आए थे लोग पूरी रात हरिकृतन करते रहे,इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया,शुक्रवार की 6:00AM पर सुबह स्थानीय लोगों ने वीडियो शेयर किया।